उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुए झगड़े ने पूरे शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया। घटना के बाद, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ व पथराव किया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, और प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी। रात दस बजे से नेट भी बंद कर दिया गया। पता लगते ही कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, एमएलए ताराचंद जैन, सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया समेत सभी नेता अस्पताल में देर रात तक मौजूद रहे।
यह घटना सुबह 10:30 बजे सूरजपोल थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चौहट्टा में हुई, जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया, जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल ले जाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना में शामिल दोनों छात्र अलग-अलग धर्मों के थे, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली, शहर के कई इलाकों में हिंदू संगठनों ने दुकानें बंद करवा दीं, जिसके बाद हिंसा फैल गई।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जानकारी दी कि आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। शहर में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं, हालांकि देर शाम तक दो पक्षों के बीच पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिनमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope