उदयपुर। पंजाब एससीईआरटी की निदेशक अमनिंदर कौर के नेतृत्व में सोमवार को छः सदस्यीय दल ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) उदयपुर का दौरा किया। एससीईआरटी के प्रो. कमलंद्र सिंह राणावत ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान एवं पंजाब द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना था। दल ने स्थानीय परिषद में स्थापित असिसमेंट सेल, कला एवं संस्कृति कक्षा के अलावा डिजिटल स्टूडियो का गहन अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एससीईआरटी पंजाब की निदेशक अमनिंदर कौर ने उदयपुर एससीईआरटी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की सराहना करते हुए संस्था द्वारा किए गए समर्पण और प्रयासों की सराहना की। आरएससीईआरटी उदयपुर निदेशक कविता पाठक ने शैक्षिक नवाचारों के क्षेत्र में आगे भी इसी प्रकार राजस्थान एवं पंजाब की समझ को साझा करते रहने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र गौड़ भी उपस्थित थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope