उदयपुर। जिले में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ने लगा है। अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के एक मरीज की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। खेरवाड़ा क्षेत्र के बड़ला गांव निवासी सुभाष व्यास का अहमदाबाद में चल रहा था इलाज। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि सर्दी-गर्मी के बाद अब बारिश में भी एचवन एनवन वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उदयपुर संभाग में भी एक माह में अब तक इस बीमारी के चलते 11 लोग दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को भी एमबी अस्पताल में की गई 21 रोगियों की जांच में 13 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक जिले में 125 से ज्यादा स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं।
सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग
लगातार बढ़ते स्वाइन फ्लू के मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में है। जहां-जहां सूचना मिल रही है, वहां टीम जाकर उपचार के उपायों में जुटी हुई है। साथ ही पीड़ितों के परिजनों को भी टेमीफ्लो दी जा रही है।
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल, कहा - महिलाओं, बच्चों के खिलाफ हिंसा को बनाया गया हथियार
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
Daily Horoscope