उदयपुर। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने परिवार के साथ दीवाली का त्यौहार उदयपुर में बड़े धूमधाम से मनाया। वह अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी और दोनों बच्चों के साथ मंगलवार को उदयपुर पहुंचे और चार दिन तक होटल द लीला पैलेस में ठहरे।
रैना ने दीवाली के अवसर पर विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर की, जिसमें सज्जनगढ़ पैलेस, पिछोला झील और सिटी पैलेस शामिल हैं। उन्होंने उदयपुर की समृद्ध संस्कृति का आनंद लेते हुए राजस्थानी खाने का भी भरपूर लुत्फ उठाया। पिछोला झील में बोटिंग के दौरान परिवार ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया और इस खूबसूरत शहर की खूबसूरती में खो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को दीवाली मनाने के बाद, रैना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। उन्होंने इस यादगार पलों के लिए होटल स्टाफ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके अनुभव को विशेष बनाने में मदद की।
रैना ने इस यात्रा का अधिकतर समय होटल में बिताते हुए जिम और स्विमिंग पूल का आनंद लिया। इस तरह, उन्होंने अपने परिवार के साथ एक सुखद और यादगार दीवाली मनाई।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope