• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कश्ती फाउंडेशन की कार्यशाला में विद्यार्थियों को हुनर निखारने की प्रेरणा

Students inspired to hone their skills in Kashti Foundation workshop - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। हर विद्यार्थी प्रतिदिन कक्षा शिक्षण के अतिरिक्त समय में जीके, स्केचिंग और सोशल मीडिया को भी थोड़ा—थोड़ा समय दें और अपने हुनर को निखारते हुए खुद को अपडेट करें वरना इस प्रतिस्पर्धा के युग में बहुत पीछे रह जाएंगे।


यह विचार विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा, कला और संस्कृति संरक्षण को समर्पित कश्ती फाउंडेशन के बैनर तले शहर के समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा में आयोजित विशेष कार्यशाला व संवाद सत्र को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि इस मौके पर चित्रकार राहुल माली ने विद्यार्थियों को स्केचिंग की बारीकियों और पोट्रेट बनाने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी कला को उजागर करने व कला क्षेत्र में करियर बनाने का आह्वान किया। इस दौरान राहुल ने कई विद्यार्थियों के पोट्रेट भी बनाए। सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक समाचार पत्र को पढ़ने और सामान्य ज्ञान की नींव को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इसी प्रकार बतौर सोशल मीडिया एक्सपर्ट संदीप राठौड़ ने सोशल मीडिया के विविध आयामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज सोशल मीडिया के सहारे व्यक्ति एक छोटे से गांव में रहकर भी संपूर्ण विश्व में पहुंच स्थापित कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वीडियोग्राफी करने, सोशल मीडिया में अकाउंट बनाने और इसके शिक्षा में सकारात्मक उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य इंद्रा शर्मा ने कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हो रही विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों की भी सराहना की और इसे बच्चों के कैरियर निर्माण का अनोखा अवसर बताया। इस मौके पर सुनील कोठारी, संगीता चौधरी, भूमिका भावसार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Students inspired to hone their skills in Kashti Foundation workshop
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, workshop, dialogue, kashti foundation\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved