• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन : जिला कलक्टर के नेतृत्व में टीम उदयपुर जुटी तैयारियों में

State level womens conference: Team Udaipur under the leadership of District Collector is busy in preparations - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 14 दिसंबर को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में प्रस्तावित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में टीम उदयपुर आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटी हुई है।


जिला कलक्टर पोसवाल ने बुधवार सुबह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। इसमें आयोजन स्थल की तैयारियों, महिला लाभार्थियों को लाने-जाने, बैठक व्यवस्था, भोजन-पानी प्रबंध, लाभ वितरण स्टॉल्स, विभागीय प्रदर्शनी आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को लेकर तैयार किए गए आमंत्रण पत्र के बारे में जानकारी ली व जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने एडीएम दीपेन्द्र सिंह, सीईओ हेमेन्द्र नागर, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा और यूडीए के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

गांधी ग्राउंड में देखी व्यवस्थाएं


शाम को जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों के साथ गांधी ग्राउंड पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर तैयार किए गए जा रहे डोम पाण्डाल, मंच, प्रदर्शनी और लाभ वितरण के लिए स्थापित हो रहे स्टाल्स आदि का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथिगण के आगमन मार्ग, लाभ वितरण, प्रदर्शनी अवलोकन, मंचीय कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान युडीए आयुक्त राहुल जैन, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, युडीए विशेषाधिकारी जितेंद्र ओझा,डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State level womens conference: Team Udaipur under the leadership of District Collector is busy in preparations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, womens conference, team udaipur under the leadership of district collector arvind poswal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved