• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर विशेष : नारायण सेवा संस्थान ने प्रमस्तिष्क घात के हजारों दिव्यांगों की जिंदगी को बनाया आसान, सीपी पार्क से नई उम्मीद

Special on World Cerebral Palsy Day: Narayan Seva Sansthan makes life easier for thousands of people with cerebral palsy, new hope from CP Park - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस 6 अक्टूबर को मनाया जाता है, ताकि इस बीमारी और इससे पीड़ित लोगों की कठिनाइयों के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़े। सेरेब्रल पाल्सी एक जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें बच्चों के मांसपेशियों पर नियंत्रण कमजोर हो जाता है। इसके चलते वे सामान्य रूप से चल-फिर नहीं पाते, हाथ-पाँव अकड़ जाते हैं, कभी-कभी बोलने व लिखने में भी कठिनाई होती है। परिजनों के लिए भी यह स्थिति बेहद कष्टदायक होती है, क्योंकि बच्चे दूसरों पर पूरी तरह आश्रित हो जाते हैं। ऐसे मरीजों के लिए राजस्थान के उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान एक उम्मीद का केंद्र बना है। संस्थान में अनुभवी डॉक्टर टीमवर्क से सर्जरी, फिजियोथेरेपी और आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों के जरिए मरीजों का उपचार करते हैं। सर्जरी द्वारा अकड़ चुके हाथ-पाँव को सीधा किया जाता है, मांसपेशियों को ढीला कर सही पोजिशन दी जाती है और कैलिपर या सहायक उपकरण की मदद से बच्चे को चलने योग्य बनाया जाता है। इसके बाद नियमित फिजियोथेरेपी और परामर्श से बच्चे धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौटते हैं। संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल कहते हैं—"विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हर बच्चे का अधिकार है कि वह अपने पैरों पर खड़ा हो और आत्मनिर्भर जीवन जी सके। संस्थान द्वारा हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि कोई भी परिवार आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चे का इलाज अधूरा न छोड़े। जब कोई बच्चा पहली बार अपने पैरों पर चलना सीखता है, वही क्षण हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बनता है।"
संस्थान में यहां न केवल ऑपरेशन और चिकित्सा निःशुल्क की जाती है, बल्कि रोगियों को सहायक उपकरण, व्हीलचेयर, फिजियोथेरेपी, पुनर्वास शिक्षा और स्वरोजगार प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अब तक हजारों सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित बच्चों की सर्जरी कर उन्हें नए जीवन की राह दी गई है।
इसी क्रम में संस्थान ने एक विशेष "सीपी पार्क" भी बनाया है, जहां बच्चों को खेल-खेल में सिखाने और उनकी समझ विकसित करने की कोशिश की जाती है। इस पार्क में विशेष गतिविधियों और साधनों के माध्यम से बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ समाज में घुलमिल सकें।
इस विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर नारायण सेवा संस्थान ने समाज से अपील की है कि ऐसे बच्चों को केवल दया की दृष्टि से न देखें, बल्कि उन्हें अवसर और सहयोग दें ताकि वे भी जीवन की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special on World Cerebral Palsy Day: Narayan Seva Sansthan makes life easier for thousands of people with cerebral palsy, new hope from CP Park
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special on world, cerebral palsy day, narayan seva sansthan, life easier, thousands, people, cerebral palsy, cp park, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved