• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सलूंबर में तस्करों की हिंसक करतूत, वनकर्मी को चलती गाड़ी से फेंका, मानपुर नाके पर हुआ हमला

Smugglers resort to violent acts in Salumbhar, forest officer thrown from moving vehicle, attack at Manpur checkpoint - Udaipur News in Hindi

उदयपुर | राजस्थान के उदयपुर ज़िले के सलूंबर क्षेत्र में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। वन विभाग की रात्रिकालीन गश्त के दौरान लकड़ी तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को रोका गया। लेकिन इसी दौरान तस्करों ने वनकर्मी पर हमला कर दिया और उसे चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। घायल वनकर्मी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है, जब सलूंबर वन रेंज के अंतर्गत मानपुर नाके पर वन विभाग की टीम गश्त पर थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरओ) दिलीप सिंह चौहान के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन अवैध रूप से लकड़ी या वन्य उत्पाद लेकर गुजरने वाला है। सूचना पर वनपाल कैलाश मेघवाल और वनरक्षक हरीश कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक सफ़ेद रंग की पिकअप गाड़ी रोड पर आती दिखाई दी। वनकर्मियों ने गाड़ी को रुकवाया, जिसमें तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान वाहन चालकों का व्यवहार संदिग्ध लगा। वनपाल कैलाश ने गाड़ी को नाके तक ले जाने के लिए चालक से कहा।इस पर वनरक्षक हरीश मीणा गाड़ी में सवार हो गया ताकि उसे मानपुर नाके तक लाया जा सके, जबकि एक अन्य व्यक्ति को वनपाल कैलाश की बाइक पर बैठा दिया गया।
लेकिन जैसे ही गाड़ी कुछ दूरी आगे बढ़ी, चालक ने अचानक रफ़्तार तेज़ कर दी। पीछे बाइक सवार वनपाल पीछा नहीं कर पाए। इसी बीच गाड़ी के भीतर बैठे वनरक्षक हरीश को मारपीट कर चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। बताया गया कि गाड़ी को इतनी तेज़ी से भगाया गया कि हरीश कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटता चला गया।
वनकर्मी हरीश के हाथ और अंगुलियों के पास गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज सलूंबर अस्पताल में चल रहा है। वन विभाग अधिकारियों ने देर रात ही घटना की सूचना सलूंबर पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।
वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि तस्करों ने गाड़ी के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा दी थी, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पीछे से दिखने वाले नंबर को टीम ने जैसे-तैसे पढ़ा और पुलिस को सूचित किया।घटना के तुरंत बाद गाड़ी धरियावाद की ओर फरार हो गई, जबकि उसमें सवार एक व्यक्ति को टीम ने मौके पर पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
यह घटना फिर एक बार सवाल खड़ा करती है कि क्या वन विभाग की रात्रिकालीन गश्त टीमों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध है? जंगल और ग्रामीण इलाकों में लकड़ी और वन्य उत्पादों की तस्करी लंबे समय से एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई बार वनकर्मियों को बिना हथियार, बिना सुरक्षा उपकरण और बिना पर्याप्त स्टाफ के गश्त पर भेजा जाता है। ऐसे में जब तस्करों के पास हथियार या वाहन होते हैं, तो जान का ख़तरा बढ़ जाता है।
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई शुरू
घटना के बाद सलूंबर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और धरियावाद रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि वाहन का नंबर आंशिक रूप से स्पष्ट है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान जल्द की जाएगी।वन विभाग की टीम भी जांच में पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
वन अधिकारी बोले – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने कहा, “हमारे स्टाफ पर हमला बहुत गंभीर मामला है। जो लोग सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं या तस्करी में शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वनकर्मी हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं, उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”
राज्य में बढ़ते वन अपराधों की पृष्ठभूमि
राजस्थान के दक्षिणी इलाकों—उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर—में सागवान और खैर जैसी लकड़ियों की अवैध कटाई और तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।सलूंबर रेंज विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में गिनी जाती है, क्योंकि यहां जंगल क्षेत्र विस्तृत है और सड़क नेटवर्क के ज़रिए अवैध रूप से लकड़ी बाहर भेजना आसान है।पिछले छह महीनों में सलूंबर, कोटड़ा और भींडर इलाकों में तस्करी से जुड़े करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smugglers resort to violent acts in Salumbhar, forest officer thrown from moving vehicle, attack at Manpur checkpoint
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smugglers, resort, violent acts, salumbhar, forest officer, thrown, moving vehicle, attack, manpur checkpoint, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved