• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली : राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन उदयपुर में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

Responsibility fulfilled-Every home is prosperous: State level women conference in Udaipur, Chief Minister Bhajanlal Sharma will be the chief guest - Udaipur News in Hindi

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी रहेंगे उपस्थित, 10 हजार से अधिक महिलाओं की रहेगी भागीदारी


उदयपुर। आपणो अग्रणी राजस्थान के ध्येय वाक्य के साथ एक साल पहले प्रदेश की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार का दिन उदयपुर के लिए ऐतिहासिक रहेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गांधी ग्राउण्ड उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से प्रदेशवासियों को अपूर्व सौगातें मिलेंगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी, जिले के प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यमंत्री श्रीमती मंजू बाघमार सहित कई जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के प्रभारी सचिव तथा खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकान्त ने शुक्रवार को उदयपुर पहुंच कर तैयारियां का जायजा लिया।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में गांधी ग्राउण्ड पर शनिवार दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

महिला सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल र्श्मा राजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। साथ ही लखपति दीदी सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्द्धन राशि हस्तान्तरण, महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण, राजसखी पोर्टल का शुभारम्भ, नमो ड्रोन दीदी सम्मान, इलेक्ट्रीक कुकिंग सिस्टम वितरण, सुरक्षा कमाण्ड सेन्टर एवं पैनिक बटन परियोजना का शुभारम्भ, आपातकाल में पुलिस सहायता हेतु महिला हैल्प लाईन एप का शुभारम्भ, आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना, नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना के तहत् ‌किश्त हस्तान्तरण, लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत् प्रथम किश्त हस्तान्तरण, 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से सिलेण्डर सब्सिडी का भुगतान आदि भी प्रस्तावित हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री महोदय स्कूटी एवं साइकिल वितरण भी करेंगे।

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल्स सजाई गई हैं। इसमें विभागीय योजनाओं की प्रगति प्रदर्शित करने के साथ ही आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने, विभागीय योजनाओं के पंजीयन आदि भी व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री इन स्टाल्स का अवलोकन करेंगे।


राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा के आतिथ्य में सूचना केंद्र परिसर में होगा। संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूचना केंद्र स्थित कला दीर्घा में सुबह 10 बजे उदयपुर जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। साथ ही पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Responsibility fulfilled-Every home is prosperous: State level women conference in Udaipur, Chief Minister Bhajanlal Sharma will be the chief guest
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: responsibility, fulfilled, every home, prosperous, state, level, women, conference, udaipur, chief minister, bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved