• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर में रेजीडेंट की हड़ताल से मरीजों की हालत हुई खराब,ऑपरेशन टले

Residents strike worsens patients condition in Udaipur, operation postponed - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। यहां संभागीय महाराणा भूपाल अस्पताल के चार सौ से अधिक रेजीडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से बुधवार को मरीजों की हालत खराब हो गई। घंटों तक इंतजार के बाद भी कई मरीजों को उपचार नहीं मिला।
जयपुर में डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में उदयपुर एमबी अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। जिसके चलते उदयपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में बुधवार को मरीजों के इलाज की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई। हालांकि रेजिडेंट डॉक्टर्स की जगह सीनियर डॉक्टर्स ने ड्यूटी दी लेकिन मरीजों की जबरदस्त भीड़ को नहीं संभाल पाए। ट्रॉमा इमरजेंसी में आने वाले एक्सीडेंट मरीज एक से डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहते रहे। उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला। यही हालात आउट डोर की रही। आसपास प्राथमित व सामुदायिक केन्द्रों से कई केस उदयपुर रेफर हुएए लेकिन उन्हें यहां तत्काल इलाज नहीं मिल पाया।

कई गंभीर रोगी और बुजुर्ग मरीज हॉस्पिटल के हालात को देखकर वहां से वापस लौट गए। गंभीर मरीजों को भी भर्ती नहीं किया गया। आईसीयूए डिलीवरी रूम, ट्रोमा, इमरजेंसी, एनआईसीयू से लेकर आउटडोर में मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। पई गांव की मरकी बाई जो अपने बेटे के दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में गुहार लगाती देखी गई। एक घंटे तक उसका बेटा स्ट्रैचर पर कराहता रहा लेकिन उसे उपचार नहीं मिल पाया। इसी तरह अन्य कई मरीज भी उपचार के लिए घंटों तक इंतजार करते रहे।

80 से ज्यादा तय ऑपरेशन टले

महाराणा भूपाल अस्पताल में बुधवार को 80 से अधिक ऑपरेशन पहले से तय थे लेकिन रेजीडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल परचले जाने पर सभी को टालना पड़ा। इनमें सिजेरियन, मेजर सर्जरी, ऑर्थाेपेडिक, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और माइनर ओटी में होने वाले ऑपरेशन शामिल थे।

मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले 50 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई

रेजिडेंट के हड़ताल पर जाने से आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले करीब 50 डॉक्टर्स को आउटडोर और अन्य जगह ड्यूटी पर लगाया है। इसके लिए इवनिंगए मॉर्निंग व नाइट का रोस्टर बनाया है। इमरजेंसीए आईसीयू से लेकर ट्रोमा व लेवर रूम आदि रेजिडेंट मरीजों का इलाज करते हैं लेकिन इनके नहीं होने से आईसीयू और ईमरजेंसी में मरीज परेशान होते रहे।

मांगी पूरी होने के बाद हड़ताल करेंगे खत्म

रेजीडेंट यूनियन के डॉ. नवरत्न शर्मा का कहना है कि जिन पुलिस कर्मियों ने डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज किया। उनके खिलाफ पहले कार्रवाई हो और राइट टू हैल्थ बिल में संशोधन किया जाए। मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Residents strike worsens patients condition in Udaipur, operation postponed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, divisional maharana bhupal hospital, resident doctors strike, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved