• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर के श्री वेदांता हॉस्पिटल का पंजीयन किया निरस्त, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

Registration of Sri Vedanta Hospital of Udaipur canceled - Udaipur News in Hindi

उदयपुर । वेदांता हॉस्पिटल बायपास रोड भुवाना को नैदानिक स्थापना अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही कर अस्थाई रूप से जारी पंजीकरण को निरस्त कर दिया है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नैदानिक स्थापना (रजिस्ट्रीकरण और विनियम) अधिनियम समिति की बैठक सीईओ मयंक मनीष की अध्यक्षता में की गई जिसमें सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी, आईएमए अध्यक्ष डॉ आनंद गुप्ता तथा आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य मौजूद रहे। अधिनियम के तहत श्री वेदांता हॉस्पिटल की जांच कमेटी द्वारा पाई गई। कमियों के मध्यनजर श्री वेदांता हॉस्पिटल उदयपुर को जारी किए गए अस्थाई पंजीकरण को निरस्त करने की कार्रवाई की गई । उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व उक्त हॉस्पिटल में प्रतापगढ़ जिले के रोड ऐक्सिडेंट के एक प्रकरण में दो मरीजों को रोके जाने का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने प्रसंज्ञान लेते हुए आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर श्री वेदांता हॉस्पिटल के विरुद्ध नैदानिक स्थापना अधिनियम 2010 के तहत जांच कराई गई थी।
जांच कमेटी में उक्त हॉस्पिटल में कई कमियां पाई गई तथा मानव संसाधन भी पूर्ण नहीं पाए गए जिससे नैदानिक स्थापना अधिनियम 2010 की पालना नहीं हो रही थी। इस संबंध में हॉस्पिटल के प्रबंधक को अंतराल में दो नोटिस जारी किए गए लेकिन नोटिस का जवाब असंतोषप्रद प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर की निर्देश में नैदानिक स्थापना अधिनियम समिति की बैठक 13 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीईओ मयंक मनीष द्वारा की गई जिसमें समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
बैठक में जांच कमेटी द्वारा की गई जांच के बिंदु के बारे में गहनता से विश्लेषण करने के पश्चात निर्णय के पालना में अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया गया। सभी अधिकारियो की उपस्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को अन्य निजी अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस से शिफ्ट कराया गया तथा पूरे हॉस्पिटल को सभी वार्डो, थियेटर एवं कमरों का आवलोकन किया गया। कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, उपखंड अधिकारी बड़गांव रमेश बहेडिया, संबंधित थाना के थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ता तथा आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राजेंद्र सोलंकी, मनीष मेघवाल इत्यादि मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Registration of Sri Vedanta Hospital of Udaipur canceled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vedanta hospital, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved