उदयपुर। वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी को पत्र भेजकर कीर की चौकी-सलूंबर मेगा हाईवे पर रिकार्पेटिंग कराने की मांग की।
भीण्डर ने पत्र में बताया कि पिछले भाजपा सरकार कार्यकाल में कीर की चौकी से सलूंबर मेगा हाईवे का निर्माण हुआ था। यह रोड आरएसआरडीसी द्वारा बनाया गया था। इस रोड को अहमदाबाद व गुजरात जाने के लिए एक बाई पास की तरह इस्तेमाल होता आ रहा है। इस रोड पर आगे की तरफ काफी माइंस हैं जिससे इस रोड पर काफी भारी वाहन भी गुजरते है। इस वजह से रोड कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको लेकर बार-बार विभाग को चेताने के बावजूद रिपेयर नहीं होने से कई जगह गड्ढे हो गये हैं जिससे आवागमन में भी रुकावट आती है व वाहन भी क्षतिग्रस्त होते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरा कारण यह भी रहा है कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में आरएसआरडीसी में किसी भी अधिकारी को स्थाई रूप से यहां नहीं लगाया गया बल्कि लगने के कुछ महीनों में ही हटा दिया जाता। जिससे ऐसी स्थिति बनी हुई है। इसलिए क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण रोड पर ध्यान दिलाकर इस पर रिकार्पेटिंग करावें व कोई स्थाई अधिकारी की नियुक्ति करावें ताकि इस तरह की उदयपुर जिले की समस्त सड़कों का मेन्टेनेन्स समय समय पर होता रहे।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope