• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेव पार्टी का खुलासा : उदयपुर के फार्महाउस पर अपराध का अड्डा, शराब, शबाब, ड्रग्स और विदेशी करेंसी के साथ 5 राज्यों के 28 नौजवान लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

Rave party exposed: Crime den at Udaipur farmhouse, 28 young boys and girls from 5 states arrested with alcohol, women, drugs and foreign currency - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। उदयपुर की रात हमेशा शांत और सुरम्य होती है, लेकिन इस बार यह रात एक सनसनीखेज अपराध का गवाह बनी। गोगुंदा थाना इलाके के दो फार्महाउस—पियाकल प्रियांक पीपी और द स्काई साइन हॉलिडे होम—एक ऐसी रेव पार्टी का केंद्र बने जहां शान और शोहरत के पर्दे के पीछे अपराध का खेल चल रहा था।

अंधेरी रात, तेज म्यूजिक और बिखरे नोट
शनिवार की रात, जब अधिकतर लोग सो रहे थे, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो फार्महाउसों पर कुछ संदिग्ध चल रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और दो टीमें बनाई गईं। आधी रात के बाद जब टीमों ने दोनों फार्महाउसों पर दबिश दी, तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था।
हॉल के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक गूंज रहा था। युवतियां अश्लील कपड़ों में डांस कर रही थीं, और युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। जमीन पर बिखरी विदेशी करेंसी और शराब की बोतलों ने पूरे माहौल को गवाह बना दिया कि यहां सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि वेश्यावृत्ति और नशे का कारोबार भी फल-फूल रहा था।
13 घंटे का ऑपरेशन
एसपी योगेश गोयल के नेतृत्व में चली यह कार्रवाई आसान नहीं थी। रात 1 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 4 बजे तक पुलिस ने 13 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया। दोनों फार्महाउस से कुल 28 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 10 लड़कियां और 18 लड़के शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 रुपए की एंट्री फीस ली जा रही थी। इन लड़कियों को अलग-अलग राज्यों और यहां तक कि नेपाल से भी बुलाया गया था।
अमेरिकी NRI भी गिरफ्तार
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इस रेव पार्टी में अमेरिका से आए NRI जिगर शाह भी मौजूद थे। उनके पास से 4,000 डॉलर (भारतीय मूल्य लगभग 3.2 लाख रुपए) बरामद किए गए। पुलिस ने जब पूछताछ की, तो पता चला कि जिगर शाह पहले भी इस तरह की पार्टियों में शामिल हो चुके हैं।
पुलिस को क्या मिला?गांजा और शराब: भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब बरामद हुई।
विदेशी करेंसी: जमीन पर बिखरे नोट और विदेशी मुद्रा मिली।
गाड़ियां: गुजरात नंबर की एक लग्जरी कार भी बरामद की गई।
आयोजक और दलाल: मुख्य आयोजक अमित प्रधान और कई अन्य को गिरफ्तार किया गया।
वेश्यावृत्ति का खेल
इस पार्टी में शामिल लड़कियां सिर्फ नाचने तक सीमित नहीं थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरी पार्टी एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में वेश्यावृत्ति के धंधे का हिस्सा थी। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, और नेपाल से लड़कियों को खासतौर पर इस काम के लिए बुलाया गया था।
पुलिस की अगली कार्रवाई
पुलिस ने दोनों फार्महाउसों पर अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। अब इन आयोजकों और इसमें शामिल लोगों की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है।
नतीजा : अपराध का अड्डा उजागर
यह रेव पार्टी सिर्फ एक रात का मजा नहीं थी, बल्कि यह अपराध और अनैतिक गतिविधियों का एक बड़ा अड्डा था। उदयपुर की पुलिस ने अपने साहस और सतर्कता से इस साजिश को बेनकाब कर दिया। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ऐसी पार्टियां कब तक इस शहर की शांति को भंग करती रहेंगी?
रेव पार्टी में NRI भी आया था
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया- पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस में पार्टी के मुख्य आयोजनकर्ता अमित प्रधान निवासी बोरानाडा (जोधपुर) के साथ ही कोमल (22) निवासी उदयपुर, सायमा (27) निवासी उदयपुर, दीप्ति (27) निवासी ठाणे (महाराष्ट्र), पठान (23) निवासी सूरत (गुजरात) और आरजू (25) निवासी बंसत विहार (दिल्ली), गुजरात के बड़ौदा निवासी रोडिया रक्षित, जैमिन, दीपक, हिरेन, दिशांत और साहिल (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से एक NRI जिगर शाह (42) निवासी स्टोनब्रूक (USA) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 हजार डॉलर अमेरिकन करेंसी बरामद की है, जिसकी भारतीय कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है।
नेपाल की युवती भी बुलाई
डीएसपी ने बताया- द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस में मुख्य आयोजनकर्ता वीरेंद्र कुमार निवासी सुमेरपुर (पाली), सिद्धार्थ गहलोत निवासी शिवगंज (सिरोही), लड़कियां उपलब्ध करवाने वाले ऋतु राठौड़ और राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस की जोया (24) निवासी रोहिणी (दिल्ली), गीतिका (22) निवासी असम, पूजा (30) निवासी सूरत (गुजरात), सुषमा (35) निवासी चुरिया माई (नेपाल) और सीमा पटेल (27) निवासी मेहसाणा (गुजरात), संजय (50) निवासी दरियापुर (अहमदाबाद), हिरन (45) निवासी अहमदाबाद, दर्शन (27) निवासी अहमदाबाद, आशीष, कल्पेश, अमित चिराग और सुनील को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rave party exposed: Crime den at Udaipur farmhouse, 28 young boys and girls from 5 states arrested with alcohol, women, drugs and foreign currency
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rave party, exposed, crime, udaipur, farmhouse, arrested, alcohol, women, drugs, foreign currency, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved