उदयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां अपना वोट बैंक पक्का करने में लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के पक्ष में राजस्थानी वोटर्स को जोड़ने के लिए पिछले दो महीनों में तीन बार राजस्थान आ चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी का राजस्थान में कार्यक्रम तय किया है।
राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस यानी 9 अगस्त को आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़ धाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सभा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेसी नेता तैयारियों में जुटे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एक अगस्त को उदयपुर में तीन जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें उदयपुर शहर और देहात, चित्तौड़गढ़ के अलावा राजसमंद जिले के पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में रंधावा राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने को लेकर अलग—अलग पदाधिकारियों को दायित्व सौंपेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित जिलों के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
मोदी भी कर चुके हैं मानगढ़ में सभाः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मानगढ़ धाम पर सभा कर चुके हैं। जिसमें राजस्थान के साथ—साथ मध्यप्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र के आदिवासी भी पहुंचे थे। तब भाजपा के आदिवासी नेताओं ने भरोसा जताया था कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा। किन्तु ऐसा नहीं हुआ और अब कांग्रेस राहुल गांधी के जरिए आदिवासियों को अपने समर्थन में जोड़ने के लिए सभा करने जा रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
एलओसी के किनारे बसे युवाओं को सेना में शामिल करने के लिए मेंढर में अभियान
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope