उदयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के समर्थन में कुराबड की रामज पंचायत में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा सुबह दस बजे शुरू होगी। जिसकी सभी तैयारियां कांग्रेस ने कर ली हैं। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनसभा को संबोधित करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मावली विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस गारंटी संवाद का कार्यक्रम होगा। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मावली से पार्टी प्रत्याशी पुष्कर लाल डांगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह लेंगे भाग, नीतीश कुमार कर सकते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा, चुनाव में हार से पार्टी के मोल-भाव की शक्ति कम नहीं होगी
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सरकार के छह सलाहकारों को बर्खास्त किया
Daily Horoscope