उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर ने सहपाटी द्वारा चाकू के हमले में घायल छात्र का मेडिकल अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र की स्थिति स्थिर है जो उसके रिकवरी के लिए अच्छे संकेत हैं। ज्यादा रक्स्त्राव के कारण मल्टीऑर्गन्स पर इफेक्ट आया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस मामले को संवेदनशील है और निगरारी कर रहे हैं। जयपुर से तीन सिनियर डॉक्टर्स को प्लेन के जरिए उदयपुर भेजा है, उन्होंने भी कुछ सुझाव दिए हैं। वे अब तक चल रहे इलाज से संतुष्ट हैं।जयपुर से नेफ्रोलॉजी के डॉ. राकेश, डॉ. अनुला सिसोदिया, और न्यूरोलॉजिस्ट दीपक जैन ने बच्चे की स्थिति को देखा और इलाज की समीक्षा की है।
डॉ. माथुर ने बताया कि हमारे यहां भी चार डॉक्टरों की टीम बच्चे की निगरानी कर रही है। आईसीयू स्टाफ 24 घंटे बच्चे की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
अफवाहों को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लोग ब्रेनडेड की बात कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। बच्चें का ब्रेन काम कर रहा है। बच्चे के पैर काटे जाने की बात भी गलत है। डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया है और आर्टरी को जोड़ दिया है। ब्लड सर्कुलेशन पूरे शरीर में ठीक हो गया है। अभी एयरलिफ्ट करने की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई है, यदि ऐसा करना पड़ा तो परिजन, शासन और प्रशासन निर्णय लेंगे।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope