• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को नाथद्वारा से करेंगे 9233.30 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

Prime Minister Modi will inaugurate and lay the foundation stone of works worth 9233.30 crores from Nathdwara on May 10. - Udaipur News in Hindi

-मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंच रहे हैं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

उदयपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को नाथद्वारा आ रहे हैं। वहां वे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनोपरांत सभा को भी संबोधित करेंगे। सभा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण का भी कार्यक्रम है। इनमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं राजसमंद संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा निर्मित नवीन मेडिकल कॉलेज, मावली से मारवाड़ मीटरगेज लाइन में मावली से देवगढ़ खंड तक आमान परिवर्तन का शिलान्यास तथा किशनगढ़-अहमदाबाद के खंड चित्तौड़गढ़-उदयपुर प्रोजेक्ट का लोकार्पण शामिल है।
भाजपा उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद अर्जुन लाल मीणा, दीया कुमारी, कनकमल कटारा, विधायक धर्म नारायण जोशी, दीप्ति माहेश्वरी, बाबूलाल खराड़ी, फूल सिंह मीणा सहित कार्यकर्ता-पदाधिकारी पीएम मोदी के नाथद्वारा कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं।
मावली-मारवाड़ रेल लाइन का 82 किलोमीटर आमान परिवर्तन जिसकी लागत 969 करोड़ है, का शिलान्यास तथा किशनगढ़-अहमदाबाद सिक्स लेन के उदयपुर-चित्तौड़गढ़ खंड के 93.5 किलोमीटर लागत 1100 सौ करोड़ का लोकार्पण किया जाएगा। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 8 राजस्थान गुजरात की उदयपुर बांसवाड़ा साबरकांठा संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्मित 113.8 किलोमीटर सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण किया जाएगा। जिसकी लागत 1244 करोड रुपये है।
इसी प्रकार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र झाड़ोल से अंबावली 2 लेन सड़क का निर्माण, जिसकी लागत 342 करोड़ रुपये का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। राजसमंद उदयपुर लोकसभा क्षेत्र चारभुजा से निचली ओडन तक 150 किलोमीटर दो लेन सड़क का उन्नतीकरण जिसकी लागत 838 करोड रुपये है, का शिलान्यास किया जाएगा। नाथद्वारा रेलवे स्टेशन से नाथद्वारा शहर तक 9.6 किलोमीटर की नई रेल लाइन जिसकी लागत 166 करोड़ रुपये है, का भी शिलान्यास किया जाएगा। उदयपुर सिटी स्टेशन का पुनर्विकास रेल मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर किया जा रहा है। इसकी लागत 354 करोड़ रुपये है, इसका भी शिलान्यास किया जाएगा।
इधर, नाथद्वारा में पीएम मोदी के कार्यक्रम और खासतौर पर रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास को देखते हुए हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ अनिल कुमार लाहोटी मंगलवार 9 मई की शाम 6:30 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंच रहे हैं। यहां से वे सड़क मार्ग से नाथद्वारा प्रस्थान करेंगे। वे 10 मई को शाम 6:45 बजे उदयपुर आकर 7:50 बजे वायुयान से पुनः दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Prime Minister Modi will inaugurate and lay the foundation stone of works worth 9233.30 crores from Nathdwara on May 10.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, prime minister narendra modi, nathdwara, chittorgarh, udaipur, rajsamand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved