उदयपुर । लेकसिटी उदयपुर में 21 से 23 मार्च तक सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की जी-20 शेरपा मीटिंग होगी। जिसमें विदेशी मेहमान सहित केन्द्र सरकार के आला अफसर भाग लेंगे। उदयपुर पुलिस-प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकसिटी में दूसरी बार हो रही जी-20 मिटिंग को लेकर शहर को संवारा जा रहा है। शहर के चौराहों व सड़क किनारे दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स बनवाई जा रही है। साथ ही रोड और डिवाइडर की मरम्मत का काम जारी है। होटल रेडिसन ब्लू में यह मीटिंग होगी। विदेशी मेहमानों को शहर की पिछोला व फतहसागर झील के अलावा शिल्पग्राम में विजिट कराने का भी प्लान है।
मीटिंग में जी-20 सदस्यों देशों अतिथि देशों सहित अन्य इंटरनेशनल संगठनों और भारत सरकार के अधिकारियों के करीब 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन 1000 में से 150 प्रतिनिधि उदयपुर में होने वाली इस मीटिंग में पेरिस समझौते के स्थायी लक्ष्य व उद्देश्यों पर चर्चा करेंगे।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope