उदयपुर। शहर में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे से तेज हवा के साथ बारिश हुई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश के बाद रिमझिम शुरू हो गई। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। शहर के हिरणमगरी, आयड़ से लेकर सर्वऋतु विलास आदि इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। जबकि चित्रकूट नगर में जमकर बारिश हुई।
बारिश के साथ ही शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया> जिससे गुजरते वाहनों से पानी चारों तरफ फैलता रहा।
शोभागपुरा रोड, सेलिब्रेशन मॉल की सर्विस रोड से लेकर सुखाड़िया सर्कल पर सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के साथ जैसे ही तेज हवा चली तो कई इलाकों में बिजली भी बंद हो गई। सिटी स्टेशन रोड पर होटल संचालक राजेश अग्रवाल बताते है कि बारिश आई तब छोटे-छोटे ओले गिरे लेकिन अहसास नहीं हुआ पर जैसे ही घास पर देखा तो ओले गिरते दिखाई दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेतक सर्किल के पास गिरा पेड़:
शहर के चेतक सर्कल के आगे गांधी ग्राउंड के पास बारिश के दौरान एक पेड़ की बड़ी टहनियां गिर गई। ये भारी भरकम टहनी वहां खड़ी एक खाली बस पर गिर गई जिससे बस को नुकसान पहुंचा। इस पेड़ के पास ही लगा बिजली का पोल भी झुक गया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope