जयपुर/उदयपुर। गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि आज के दौर में देश की भावी पीढ़ी को मेवाड़ के गरिमापूर्ण इतिहास से जोड़ना समय की मांग है। इससे राष्ट्रभक्ति का विस्तार होगा, वहीं देश सशक्त भी बनेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेवाड मित्र मंडल की ओर से रविवार को मुंबई के उप नगर भाण्डूप (प.) में मेवाड़ केसरी भवन में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 477 वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारों प्रवासी मेवाड़ी समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री ने कहा कि राणा कुम्भा, राणा सांगा, महाराणा प्रताप, पन्नाधाय, भामाशाह, पठान सेनापति हाकिम खां सूरी, झाला सरदार ,भील सेना, चेतक घोड़े के मातृभूमि की सेवा में अप्रतिम शौर्य, त्याग, बलिदान, समर्पण, उच्च मानवीय सोच व स्वामिभक्ति से लबालब मेवाड धरा के इतिहास का विश्व में कोई सानी नहीं है। सामाजिक समरसता के ऎसे अनुकरणीय उदाहरण भावी पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है।
कटारिया ने मुम्बई में बसे मेवाड़ी समुदाय का इस अवसर पर राजस्थान में सड़क, बिजली, पानी, यातायात, जैसे बुनियादी क्षेत्रो मे हो रहे बदलाव एवं विकास की ओर घ्यान भी आकृष्ट किया। उन्होंने मेवाड़ी समुदाय का आहवान किया के वे मेवाड़ में आकर अपने उद्यम लगा कर क्षेत्र के विकास में भागीदारी अदा करे। उन्होंने देश के रेल मंत्री के मेवाड़ के प्रति लगाव का जिक्र करते 900 करोड़ रुपये लागत की मुम्बई उदयपुर वाया अहमदाबाद रेल परियोजना ,मेवाड़ मारवाड़ वाया कामलीघाट की 1500 करोड़ रुपये की रेल परियोजना तथा बड़ी सादड़ी नीमच रेल परियोजना के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने ने एक सौ करोड़ रुपये लागत की ‘‘प्रतान गौरव’’ गैलेरी निर्माण की भी चर्चा की।
समारोह को सम्बोधित करते विशिष्ट अतिथि रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास इतना गौरवशाली है कि बोलते एवं सुनते हुए शरीर के रौंगटे खड़े होने के साथ आंखे में आंसू आ भी जाते है। श्री प्रभू ने विश्वास दिलाया कि ऎसे गौरवशाली इतिहास वाले क्षेत्र मे रेल के हरसंभव विकास के लिए मैं गौरवान्वित महशूस करता हूं।
समारोह को महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री एवं मेवाड़ के सिसोदिया मूल के जय कुमार रावल ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हवाई सेवा प्रदाताओं से मिलकर प्रदेश के अनेक पर्यटक स्थलों के परस्पर ‘‘सर्किट‘‘ बनाकर पर्यटकोें को पर्यटन सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने बताया कि अब महाराष्ट्र सरकार राजस्थान सरकार के साथ मिल कर दोनों प्रदेशों के भी ऎसे संयुक्त ‘‘पर्यटन सर्किटों‘‘ को विकसित करना चाहती है।
समारोह को चितौडगढ़ के सांसद सी.पी. जोशी तथा राजसमन्द के सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता मेवाड मित्र मंडल के आजाद कुमार देरासरिया ने की। स्वागताध्यक्ष तुलसी सिंह थे। मंडल अध्यक्ष लाल चन्द बम्बोरी ने अतिथियो का स्वागत किया एवं सचिव पारस पीपाड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेवाड़ी स्त्री, पुरूष उपस्थित थे। गोपाल एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope