• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रताप गौरव केन्द्र: अब 10 मई से शुरू होगा उदयपुर का पहला वाटर लेजर शो

Pratap Gaurav Kendra: Udaipurs first water laser show will start from May 10 - Udaipur News in Hindi

-असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने 19 अप्रैल को किया था उद्घाटन

उदयपुर।
प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में उदयपुर का पहला वाटर लेजर शो अब 10 मई से नियमित रूप से शुरू होगा। पर्यटक और शहरवासी 10 मई से ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ वाटर लेजर शो को नियमित रूप से जल यवनिका पर देख सकेंगे।

केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गत 19 अप्रैल को असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में इस वाटर लेजर शो का उद्घाटन हुआ था। इसके बाद इसे 05 मई से नियमित शुरू करने की घोषणा की गई थी। उद्घाटन के बाद शहर के प्रबुद्धजनों व मीडिया साथियों से प्राप्त हुए सुझावों के आधार पर कुछेक तकनीकी सुधार की आवश्यकता महसूस हुई। ऐसे में अब इस वाटर लेजर शो को 10 मई से नियमित रूप से शुरू किया जाएगा।

सक्सेना ने बताया कि यह वाटर लेजर शो उदयपुर का पहला है जिसकी अवधि 28 मिनट की होगी और यह मेवाड़ और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को समर्पित होगा। नियमित रूप से यहां दो शो होंगे। एक शो में 200 जनों के बैठने की क्षमता है। चूंकि, प्रताप गौरव केन्द्र संग्रहालय का समय शाम 6 बजे तक ही रहता है, ऐसे में लेजर शो अलग से भी देखा जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि इस वाटर लेजर शो के निर्माण में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय का सहयोग प्राप्त हुआ है। राज्य में इसकी नोडल एजेंसी आरटीडीसी को बनाया गया है।

इस वाटर लेजर शो में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवन गाथा और मेवाड़ के इतिहास के अंशों का प्रदर्शन लेजर के माध्यम से पानी के पर्दे पर होगा। पर्यटन जगत में भी यह अपने आप में अनूठा लेजर शो है जो उदयपुर में पहला है। प्रताप गौरव केन्द्र मेवाड़ और देश के वीरों की गाथाओं का संग्रहालय है, जहां पर डिजिटल, मैकेनिकल, दृश्य-श्रव्य और चित्र-प्रतिमाओं के माध्यम से महाराणा प्रताप सहित अन्य वीरों, वीरांगनाओं, संतजन, महापुरुषों, स्वाधीनता सेनानियों, समाज सुधारकों आदि का चित्रण प्रस्तुत है। इसी कड़ी में अब यह वाटर लेजर शो भी जुड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pratap Gaurav Kendra: Udaipurs first water laser show will start from May 10
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, pratap gaurav center, water laser show, center director, anurag saxena, governor of assam, gulab chand kataria, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved