|
पुलिस ने पकड़ा तो बोला, किडनी पेशेंट हूं, बेवजह मुझे गैंगस्टर के रूप में दिखाया जा रहा है
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। उदयपुर जिले की थाना सवीना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर प्रोपर्टी व्यवसायी को अगवा कर एक करोड़ रूपये फिरौती मांगने के मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर बदमाश इमरान कुंजडा पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी कंजर वादी धान मंडी हाल मल्ला तलाई अंबा माता को अहमदाबाद से डिटेन कर लिया। उदयपुर लौटते समय भागने की कोशिश में इमरान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को सेक्टर 12 निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी मोहम्मद एजाज द्वारा रिपोर्ट दी गई की आज जमीन खरीदने के बहाने इमरान कुंजड़े ने व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया। इस पर वह अपने दो पार्टनर को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां इमरान और उसके चार साथियों ने तीनों को अगवा कर लिया और हथियार व चाकू दिखाकर जान से करने और अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की मांग की। पैसों की व्यवस्था करने की धमकी देकर सुखाडिया सर्कल के पास छोड़कर चले गए। रिपोर्ट पर थाना सवीना पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये एसपी गोयल द्वारा आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए एएसपी उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ राव अजय सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त की तलाश में लगातार आरोपी के छिपने के सभी ठिकानो पर दबिश दी। भरसक प्रयास के बाद अभियुक्त को जुहापुरा, अहमदाबाद गुजरात से डिटेन किया।
बोला किडनी पेशेंट हूँ ....बेवजह मीडिया में उछालकर गैगस्टर बना दिया
टीम ने अपना भेष बदलकर लगातार दो दिन तक अपनी पहचान छुपाते हुये रैकी कर हार्डकोर बदमाश को दबोच पूछताछ की तो अभियुक्त बोला मैं कोई डॉन नही हूँ ...मुझे माफ कर दो.. मुझे बेवजह मीडिया मे उछालकर गैगस्टर का रूप दिया गया है जबकि मेरे शरीर को देखते हुये मै आपको डॉन दिखता हूँ ...मैं किडनी पेशेंट हूँ , मेरा ईलाज चल रहा है। यह कहते हुये रोने लगा।
पुलिस टीम समझाईश कर बदमाश को लेकर उदयपुर आ रही थी। रास्ते में इमरान घबराहट होने एवं उल्टी आने का बहाना कर वाहन से नीचे उतरा। अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम को अचानक धक्का देकर वहां से भागने लगा। भागने के दौरान गिरने से उसके चोटे आई है। जिसे उदयपुर के एमबीजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पकड़े गया इमरान कुंजडा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, बलवा, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, फिरोती, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट के कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है।
इस कार्रवाई में थाना सवीना से एसएचओ अजय सिंह राव, एसआई रामावतार, एएसआई लाल सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल छगन लाल, मांगी लाल, नागेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सतपाल सिंह एवं साइबर सेल से हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व लोकेश रायकवाल शामिल थे।
कांग्रेस ने दिल्ली में 'जीरो' की लगाई डबल हैट्रिक; देशहित नहीं, अर्बन नक्सलवाद की कर रही राजनीति : पीएम मोदी
दिल्ली की राजनीति : मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन-कौन रेस में और आगे कौन?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार, जानें क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, देवेंद्र यादव और पवन खेड़ा
Daily Horoscope