उदयपुर। लेकसिटी में मंगलवार की सुबह का सूरज एक बुरी खबर के साथ उदित हुआ। शहर के वरिष्ठ कलाकारों में शुमार प्रो. लक्ष्मीलाल वर्मा का अलसुबह 4 बजे हृदयघात से असामयिक निधन की खबर कला जगत को सदमा दे गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आजादी से पहले साल 1944 में उदयपुर में जन्मे, पले-बढ़े और पढ़े प्रो.वर्मा अंतिम सांस तक अमूर्त कला के पुरोधा बने रहे। पी एन चौयल, ओडी उपाध्याय और प्रो.सुरेश शर्मा के दिशा- निर्देशन में तथा उदयपुर विश्वविद्यालय से ड्राइंग-पेंटिंग में एमए करने के बाद सत्तर के दशक में बतौर कला शिक्षक उनकी नियुक्ति सुविवि में हो गई। साल 1969 से 2004 तक सुखाड़िया में व्याख्याता रहते उन्होंने समकालीन कला क्षेत्र, खासकर प्रिंट मेकिंग में अनेक विद्यार्थियों को पारंगत किया। इनमें शब्बीर काजी, विद्यासार उपाध्याय, हेमंत द्विवेदी, मीना बया और आरके शर्मा जैसे नाम शामिल हैं।
इसी कालखंड में शहर को टखमण जैसी स्वतंत्र कला संस्था स्थापना की सौगात मिली। प्रो. वर्मा ताउम्र उसी कला संस्था के संस्थापक सदस्य और अंतिम समय में अध्यक्ष रहे। प्रो. रघुनाथ शर्मा कहते हैं प्रो.वर्मा जीवन पर्यन्त राजस्थान में समकालीन कला के उन्नयन सहित टखमण संस्था के सतत विकास के प्रति सचेष्ट बने रहे। उनके कार्यकाल में ही टखमण की गोल्डन जुबली पर एक सौ से ज्यादा कलाकारों की वर्कशॉप आज भी स्मरणीय है। इसके अलावा टखमण में आर्ट गैलेरी, नवोदित कलाकारों के लिए ग्राफिक और सिरेमिक स्टूडियो में उनके अथक प्रयास हर किसी को याद रहेंगे।
प्रो. वर्मा ने नेशनल ललितकला अकादमी की आर्ट कौंसिल में दस वर्ष सदस्य के रूप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इन्होंने कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कला प्रदर्शनियों तथा कला शिविरों में भागीदारी निभाई। इनकी कृतियां देश के कई चित्र संग्रहालयों की शोभा बढ़ा रहे हैं। स्वयं जीवन भर अनेक पुरस्कारों से नवाजे गए प्रो. वर्मा के अनेकानेक शिष्यों को भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय ख्याति मिलना भी अलग उपलब्धि है।
वरिष्ठ चित्रकार ललित शर्मा कहते हैं शहर में हर कला संगम के अवसर पर सुरेश शर्मा-एलएल वर्मा को बरसों साथ ही देखा है। दुखद है आज यह जोड़ी बिछड़ गई। वर्माजी का यूं चले जाना हर किसी को बरसों सालता रहेगा।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, शिव मंदिर में की थी पूजा
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लाने की तैयारी शुरू
Daily Horoscope