उदयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर से पंकज कुमार शर्मा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि पंकज कुमार शर्मा वर्तमान में पीसीसी प्रवक्ता हैं। साथ ही शर्मा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं शांति अहिंसा प्रकोष्ठ व 50 वीं वर्षगांठ समारोह समिति बांग्लादेश आजादी युद्ध 1971 के जिला संयोजक भी हैं। वह प्रदेश में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं साहित्यकार कल्याण कोष प्रबंधन समिति के अलावा 20 सूत्री कार्यक्रम विभाग जैसी कई समितियों में सदस्य हैं।
शर्मा 30 साल से एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, युवा इंटक, प्रदेश कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। शर्मा ने स्वयं को प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope