सैयद हबीब ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। दूसरे चरण में जिले की झाड़ोल, खेरवाड़ा, लसाडि़या, सलूम्बर, फलासिया, ऋषभदेव व नयागांव पंचायत समिति की 224 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। पंच-सरंपच के इस दूसरे चरण के चुनाव में 648 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम व वार्ड पंच का चुनाव बेलेट पेपर से होगा। मतदान समाप्ति के ठीक पश्चाम मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।
अंतिम प्रशिक्षण पश्चात गंतव्य को रवाना हुए मतदान दल: पंचायती राज आमचुनाव 2020 के दूसरे चरण के अंतर्गत जिले की सात पंचायत समिति क्षेत्रों में होने वाले मतदान के मतदान दल मंगलवार को अंतिम प्रशिक्षण पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हुए। प्रत्येक दल में आरओ के साथ एक पीठासीन व एक सहायक मतदान अधिकारी शामिल है। दूसरे चरण के पंच-सरपंच के लिए मतदान बुधवार एवं उप सरपंच का चुनाव गुरुवार को होगा।
प्रशिक्षण सत्र में जिले में द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक चौथीराम मीणा भी मौजूद रहे और उन्होंने संपूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया पर नज़र रखी।
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ली तलाशी
सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा, भतीजा में मची है होड़
Daily Horoscope