उदयपुर,। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित चित्रांकन
पेंटिंग शिविर तथा मूर्तिकला शिविर का उद्घाटन शनिवार 9 दिसंबर को प्रातः
शिल्पग्राम के संगम हॉल में हुआ।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र
उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि केन्द्र द्वारा नित नए नवाचार
करते हुए चित्रांकन पेंटिंग शिविर तथा मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ दीप
प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम केन्द्र के उपनिदेशक पवन अमरावत ने
अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘समग्र भारत-एक भारत’
(सामाजिक समरसता, पर्यावरण और लोक एवं जनजातीय संस्कृति चित्रांकन) विषय पर
पांच दिवसीय चित्रकला शिविर के संयोजक डॉ. मदन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन
में बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर का मूल उद्देश्य
कला के विभिन्न आयामों को जनता के समक्ष रखना है। भारत की विभिन्न विविधता
सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि होते हुए भी भारत समग्र बना है। इसी भावना
को कलाकारों द्वारा केनवास पर उकेरना है। कला वर्ग की अभिव्यक्ति समाज में
एक नैरेटिव स्थापित करती है। अभिव्यंजना के विभिन्न आयाम बनने के बाद समाज
में जिज्ञासा जागेगी।
हेमंत जोशी ने बताया कि वह आज अपने गुरूजी
के साथ पहली बार मंच साझा किया तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र
उदयपुर का इस केम्प में अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले म्यूजिकल
इंस्ट्रूमेंटस का कार्य भी किया गया था।
अरूण कुमार शर्मा,
क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान ने बताया कि
एक खाली केनवास तथा एक बेजान पत्थर से सुंदर कलाकृति बनाना कलाकार की अथक
प्रयास का परिणाम है। शिल्पग्राम परिसर कलाकारों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान
है। अच्छे कलाकार की पहचान उसकी विनम्रता से की जा सकती है।
कलाविद्
एवं वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि कलाकारों के एक-दूसरे
के साथ विचार विनिमय होगा तो देश तथा कलाकारों के लिए हितकारी होगा।
अंत में केन्द्र के सहायक निदेशक दुर्गेश चांदवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया।
इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सुरेश शर्मा, कलाविद् एवं वरिष्ठ चित्रकार
तथा विशिष्ठ अतिथि अरूण कुमार शर्मा, क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती
उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान थे। साथ ही चित्रकला शिविर के संयोजक डॉ.
मदन सिंह राठौड़, मूर्तिकला शिविर संयोजक हेमंत जोशी भी उपस्थित थे।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल : एसएसपी नानक सिंह
Daily Horoscope