|
उदयपुर। उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किया है, जिससे इस रैकेट के फैलाव और तकनीकी नेटवर्क का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।
गुप्त सूचना से मिली सफलता ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरणमगरी थाना क्षेत्र में कुछ युवक ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा, जहां चार युवक ऑनलाइन सट्टा संचालन करते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई : ऋषभ लोहार – प्रतापनगर, भीलवाड़ा निवासी, आदित्यराज सिंह चूंडावत – रायपुर, भीलवाड़ा निवासी, अभय वैष्णव – चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ निवासी, पवन जांगिड़ – प्रतापनगर, भीलवाड़ा निवासी।
इसके अतिरिक्त एक नाबालिग को भी पुलिस ने डिटेन किया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये युवक मिलकर बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
तकनीकी उपकरण और दस्तावेज जब्त
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा संचालन में किया जा रहा था। जब्त किए गए सामान में 5 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, इंटरनेट राउटर शामिल है।
बैंकिंग से संबंधित डायरी और कागजात
पुलिस इन उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने लोगों को इस गिरोह से जोड़ा गया है और किस-किस प्लेटफॉर्म पर सट्टा खेला जा रहा था।
कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपियों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क का संचालन कहाँ-कहाँ से हो रहा था, और इसके तार किन बड़े सट्टा नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि इनके जरिए कितनी धनराशि का लेन-देन हुआ है।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope