उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने मंगलवार को कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा व उसकी पत्नी पुष्पादेवी से मुलाकात करके 51 हजार रुपए की नगद मदद की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे भाजपा अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, पार्षद देवेंद्र साहू के साथ बाबेलों की सेहरी, रावजी का हाटा स्थित राजकुमार शर्मा के घर पहुंचे। राजकुमार की बेटी का 11 जुलाई को विवाह है। इस मौके पर सांसद रावत ने राजकुमार के परिवार से शादी समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा की। राजकुमार की पत्नी पुष्पा देवी ने गणपति स्थापना की जानकारी दी तो सांसद ने गुड़ खिलाने का कह दिया। इस पर पुष्पा देवी ने सभी का मुंह मीठा कराया। उसने कहा कि आज के दिन उनके द्वारा की गई मदद हमेशा याद रहेगी। पुष्पा देवी ने सांसद रावत व अध्यक्ष श्रीमाली को शादी का कार्ड देकर शादी में आने का निमंत्रण भी दिया। पार्षद देवेंद्र साहू ने राजकुमार व एक अन्य गवाह के पुत्र को भी सरकारी नौकरी दिलवाने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजकुमार के परिवार के अन्य सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope