ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। राज्य विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास होने के बाद उदयपुर के वकीलों ने बुधवार को खुशी में नाचते-गाते हुए शहर भर में जुलूस निकाला।
कोर्ट चौराहा से रवाना हुआ जुलूस देहलीगेट, टाउनहॉल और बापूबाजार होते हुए वापस कोर्ट चौराहा पहुंचा। इस दौरान जिप्सी में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा सहित अन्य पदाधिकारी बैठे हुए थे। कई वकील दुपहिया वाहनों पर सवार थे तो कुछ नाचते-गाते चल रहे थे।
एक महीने बाद काम पर लौटे वकील
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि बुधवार को उदयपुर के वकीलों ने अदालतों में कामकाज शुरू कर दिया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल की मांग को लेकर 19 फरवरी से हड़ताल पर थे। इस दौरान वकील द्वारा पैरवी सहित अन्य कागजी कामकाज नहीं किए जा रहे थे। सुनवाई आगे के लिए टल रही थी। नवसंत्वसर के अवसर पर वकीलों ने वापस काम शुरू कर दिया है। मोगरा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास होना वकीलों की जीत है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर बार एसोसिएशन में करीब 3500 वकील रजिस्टर्ड है। जो इस बिल के अंतर्गत लाभ के हकदार होंगे।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope