• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लूट के विरोध में कोटड़ा के व्यापारियों ने दी बाजार बंद की चेतावनी

Kotra traders warned of market closure in protest against loot - Udaipur News in Hindi

- हिस्ट्रीशीटर रणिया के बेटों ने नमकीन व्यापारी से की थी लूट

उदयपुर। जिले के आदिवासी क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके अपराधी बेटों द्वारा व्यापारी को लूटने के मामले से कारोबारी डरे—सहमे हैं। मंगलवार को कोटड़ा के व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया और बाजार बंद करने की चेतावनी दी।

व्यापारियों ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी बीनू देवल को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है।

बड़ी संख्या में व्यापारी उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां दो दिन पहले एक व्यापारी से हुई लूट पर भारी रोष जताया। व्यापारियों ने कहा कि बदमाशों ने व्यापारी पर बंदूक चलाई। गनीमत रही कि बंदूक नहीं चली, नहीं तो व्यापारी की जान जा सकती थी।

व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को बताया- हर व्यापारी सामान लेने और आसपास इलाकों में सामान सप्लाई करने का काम करता है। उसके पास रुपए भी होते हैं। उस वक्त उसके साथ बदमाश लूटपात कर सकते हैं। व्यापारियों रणिया के दोनों बेटे खातरू और झाला को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार मंगलाराम मीणा, नायब तहसीलदार अर्जुनलाल, थानाधिकारी रामसिंह चुंडावत भी मौजूद थे।

खातरू व उसके भाई व्यापारी से बंदूक की दम पर छीन ली थी पिकअप
मांडवा पुलिस पर हमला करने वाले हार्डकोर अपराधी रणिया के पुत्र खातरू व जाला और उसके साथियों ने दो दिन पहले उपखंड मुख्यालय पर व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट की। प्रार्थी आमीन खान पुत्र सरजुफल्ला ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने नौकर दीपक पुत्र मानाराम के साथ नमकीन आदि की सप्लाई के लिए पिकअप लेकर निकला था।

वह कस्बे में शब्बीर की दुकान पर सामान उतार रहे थे। उस दौरान दो मोटर साईकलों से चार बदमाश आए, जिनमें खातरू भी शामिल था। बंदूक की नोक पर उन्होंने पिकअप छीन ली और स्वरूपगंज मार्ग स्थित पेट्रोल पंप तक गए। वहां पहले से झाला पुत्र रणिया बुंबरिया अपने साथियों के साथ मौजूद था। खातरू ने नमकीन कारोबारी आमीन की गर्दन पर धारदार हथियार रख दिया। जाला ने भी देसी कट्टा तान दिया। दो बार फायर किए लेकिन कट्टा नहीं चला। आमीन व उसके नौकर के साथ मारपीटी की। वे जान बचाकर जैसे-तैसे भाग निकले। बदमाश पिकअप से दो लाख रुपए से अधिक की नगदी तथा अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kotra traders warned of market closure in protest against loot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kotra traders, warned of market closure, in protest against loot, udaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved