|
उदयपुर। धानमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को मुख्य बापूबाजार के पास नाडाखाड़ा क्षेत्र में बाइक टच होने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों में हुई झड़प के दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना के बाद पुलिस के पांच थानों की टीम मौके पर पहुंची, जबकि स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी छगन पुरोहित के नेतृत्व में 5 थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि भीड़ को तुरंत तितर-बितर किया गया और घायलों को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मामले को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। बाजारों में बढ़ते तनाव को देखते हुए अस्थायी रूप से दुकानों को बंद करा दिया गया।
आरोपी डिटेन, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने हमले के आरोपियों को डिटेन कर लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope