उदयपुर। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का खात्मा करने पर राजस्थान पुलिस की पीठ थपथपाई है। उन्होंने इस आपरेशन में योगदान देेने के लिए हरियाणा पुलिस की भी तारीफ की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश के गृहमंत्री ने उदयपुर पहुंचने पर सबसे पहले पत्रकारों से बात की। बीजेपी दफ्तर में कटारिया की पीसी में साफ किया गया कि पुलिस टीम द्वारा पिछले लंबे समय से आनंदपाल पर नजर रखी जा रही थी, जिसमें एसओजी, चूरू, नागौर और हरियाणा पुलिस भी शामिल है।
कटारिया ने कहा कि कल हरियाणा पुलिस की टीम ने जब आनंदपाल के दोनों भाइयों को पकड़ा, तो उनकी निशानदेही पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कटारिया ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान 35 से 40 लोगों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोर्स ने उसे कई बार सरेंडर करने को कहा, लेकिन आनंदपाल ने जब एके 47 से फायरिंग शुरू की, तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उसे मार गिराया। कटारिया ने इस मौके पर एसओजी आईजी दिनेश एम एन और उनकी टीम को बधाई दी। कटारिया की प्रेस कॉफ्रेंस में कुछ पत्रकारों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने की जरूर कोशिश की, लेकिन कटारिया ने साफ किया कि उनकी टीम पर हमला हो रहा था, ऐेसे में पुलिसकर्मियों को जवाब देना जरूरी था, वे हाथ जोड़ कर गोलियों का सामना नहीं कर सकते।
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
बालासोर रेल हादसे में बंगाल से मरने वालों की संख्या 81 पहुंची
Daily Horoscope