• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गरीबी मुक्त समृद्धि युक्त भारत बने -सतीश कुमार

India should become poverty free and prosperous - Satish Kumar - Udaipur News in Hindi

उदयपुर । स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच एवम भारत विकास परिषद मेवाड़ की ओर से सोमवार को उदयपुर मे दीनदयाल जी के सपनों का भारत विषय पर नागरिक सम्मेलन एवं युवा उद्यमी संम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता स्वावलम्बी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रचारक सतीश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि समाज के अंतिम व्यक्ति की समृद्ध ही राष्ट्र की समृद्धि होगी। आज के परिपेक्ष्य में रोजगार एक बड़ी समस्या के रूप में नजर आती है। इसके लिये संघ के आर्थिक क्षेत्र के 32 संघठनों में एक साथ मिलकर काम करना तय किया है । जिस में देश की 15 वर्ष से 64 वर्ष की आयु वाली कर्मशील युवा शक्ति के सामने बेरोजगारी का अर्थ केवल नौकरी न होना ही है, जबकि वे स्वावलम्बन या पैतृक काम को अंतिम विकल्प के रूप में ही लेते हैं। भारत अंग्रेजों के आने से पहले नोकरी को हीन भावना या कर्तव्यपरायणता से ही देखता रहा था क्योंकि अंग्रेजों को अपने काम के लिये सर्वेंट्स की जरूरत बनी रहती थी, इसलिये शिक्षा पद्धति में सर्विस को आधार बना दिया। देश के युवाओं को स्वावलम्बन के लिये तैयार करना, उनको साधन तकनीकी, बैंकिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये स्वावलम्बी भारत अभियान ने भारत के 400 जिलों में जिला रोजगार सृजन केंद्र स्थापित किये है । यह केंद्र बेरोजगार ओर नियोक्ता के मध्य सेतु का काम करेगा । इस अमृतकाल मे सभी को रोजगार युक्त करना हमारा उद्देश्य है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र दुबे अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख ने कहा कि आज भारत जंहा चंद्रयान भी स्वदेशी निर्मित छोड़ रहा है देश मे ही मिसाइल तोप टैंक आदि बना रहा है । भारत ही ऐसा देश ही जो पोस्ट कोविड के समय मे भी हर्बल निर्यात को बीस गुना बढ़ाया है ।
विशिष्ट अतिथि श्याम मनोहर क्षेत्र संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया कि राजनीति ने एक नैरेटिव सेट किया कि भारत की बढ़ती जनसंख्या भारत के विकास में बाधक है इसके लिये उसे किसी भी प्रकार रोकना होगा इस गलत विचार ने भारत के विकास को रोक दिया जबकि कर्मशील युवा अब किसी भी प्रकार के जोखिम लेने से बचने लगा है । अपने आर्थिक और सामाजिक स्तर के लिये सुरक्षित भविष्य को नोकरी में ही देखता है । इस कारण युवाओं में मानसिक तनाव अवसाद बढ़ने लगा है ।
युवाओं को आर्थिक समृद्धि भी एक समय बाद संतुष्टि नही दे पा रहा है इसके लिये उन्हें नशे की ओर बढ़ते देख रहे है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे भारत विकास परिषद की ओर से प्रदीप जी कुमावत ने आगंतुकों का आभार धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में युवा उद्यमी कैलाश नागदा, पंकज जैन, रतन मेहता, अनिल भटनागर, राकेश शर्मा, डॉ नवनीत अग्रवाल , विष्णु सुहालका एवम जय प्रकाश बंसल का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में एबीवीपी के रवि, वनवासी कल्याण परिषद के गोपाल कुमावत, क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, विभाग संयोजक सोहन लाल शर्मा, महानगर संयोजक रमेश पुरोहित, पूर्णकालिक कार्यकर्ता गजेंद्र देवड़ा, अजय गायरी, आरएसएस के विष्णु नागदा, मनीष शर्मा, राहुल राठौड़, विष्णु मेनारिया आदि उपस्तिथ रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India should become poverty free and prosperous - Satish Kumar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india should become poverty free, and prosperous, satish kumar, udaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved