• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला टास्क फोर्स की बैठक में महिलाओं-बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

In the meeting of the District Task Force, the progress of schemes related to women and girls was discussed - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। जिला महिला समाधान समिति, वन स्टॉप मॉनिटरिंग कमेटी एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक एडीएम सिटी वार सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।


एडीएम ने जिला महिला समाधान समिति का पर्यवेक्षण करते हुए जिले में जीआरपी थाना में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र को अन्यत्र जगह शिफ्ट करने के लिए राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही वन स्टॉप केन्द्र सलूंबर के संचालन में नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। बीबीबीपी योजनान्तर्गत प्रचारात्मक गतिविधि यथा रूबरू कार्यक्रम, किशोरी, एक्सपोजर विजिट आदि कराने व जिले में गिरते लिंगानुपात पर पीसीएनडीटी कोऑर्डिनेटर को प्रभावी निरीक्षण व पर्यवेक्षण हेतु निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

पुलिस उप अधीक्षक हितेष मेहता ने राजकॉप सिटीजन एप द्वारा महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन एवं सहायता आदि के बारे में जानकारी दी। महिला अधिकारिता उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि प्रदेश के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण हेतु त्रि-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इन समितियों का उदद्ेश्य महिलाओं को कार्य करने की अनुकूल व स्वतंत्र परिस्थितियां व सुरक्षात्मक वातावरण मिल सके व कार्यस्थल पर किसी भी महिला के साथ किसी प्रकार का भावनात्मक, शारीरिक, लैंगिक एवं आर्थिक शोषण नहीं हो। बैठक में उदयपुर जिले के नव चयनित पुलिस सर्किलों में स्थापित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मानसिंक विमंदित महिलाओं एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास हेतु सामाजिक न्याय के समन्वय से आवश्यक कार्यवाही करने, वन स्टॉप केन्द्र, चयनित पुलिस सर्किलों, विभिन्न कार्यालयों में स्थापित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों के प्रचार-प्रसार के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से बाल विकास परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी राम किशोर खदाव, श्रीमती मनीषा भटनागर आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the meeting of the District Task Force, the progress of schemes related to women and girls was discussed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, beti bachao beti padhao yojana, district task force, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved