• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो’ में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने दी मेवाड़ के वैभवशाली धरोहरों की जानकारी

In the International Museum Expo, Dr. Lakshyaraj Singh Mewar gave information about the glorious heritage of Mewar - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। जिसमें मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ के वैभवशाली धरोहरों की जानकारी दी। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ की वैभवशाली धरोहर में वहां प्रदर्शित विष्णु भगवान की शोभायात्रा में उपयोग में ली जाने वाली पारंपरिक एवं ऐतिहासिक ‘रामरेवाड़ी’ तथा सन् 1911 के दिल्ली दरबार में महाराणा फतहसिंह जी के लिए लगी ऐतिहासिक ‘कुर्सी’ की जानकारियां दी। ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो’ को लेकर डॉ. मेवाड़ ने बताया कि पहली बार एक साथ, एक ही छत के नीचे देशभर के संग्रहालयों की विभिन्न धरोहरों को प्रस्तुत किया गया। यह बहुत खुशी की बात है। यहां सभी को एक—दूसरे से कुछ नया जानने और सीखने का अवसर मिलेगा। हमारी संस्कृति और धरोहरों के संरक्षण में प्रधानमंत्री की यह पहल निजी संग्रहालयों के लिए भी अति महत्त्व की है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पूर्व प्रधानमंत्री ने वहां लगी प्रदर्शनियों को देखा और भारतीय विरासत की उन विभिन्न कलाकृतियों की जानकारियां ली।
इस बार की थीम ‘संग्रहालयों की स्थिरता और कल्याण’
उल्लेखनीय है कि 18 मई से 20 मई तक तीन दिवसीय इस ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो’ का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे चरण के रूप में किया गया है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की थीम ‘संग्रहालयों की स्थिरता और कल्याण’ रखा गया है। इस एक्सपो में संग्रहालयों के विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभागों के सहयोग से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को प्रस्तुत किया गया है। जिसमें महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा संचालित सिटी पैलेस संग्रहालय के प्रतिनिधि दल ने संग्रहालय में संग्रहित मेवाड़ की गौरवशाली संस्कृति और विरासत को उनकी विशेषताओं और ऐतिहासिकता के साथ खास झलकियों के रूप में प्रस्तुत किया है।
नई दिल्ली में गुरुवार से शुरू ‘अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो’ में मेवाड़ की वैभवशाली धरोहर के रूप में प्रदर्शित विष्णु भगवान की शोभायात्रा में उपयोग में ली जाने वाली पारंपरिक एवं ऐतिहासिक ‘रामरेवाड़ी’ तथा सन् 1911 के दिल्ली दरबार में महाराणा फतहसिंह जी के लिए लगी ऐतिहासिक ‘कुर्सी’।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the International Museum Expo, Dr. Lakshyaraj Singh Mewar gave information about the glorious heritage of Mewar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: in the international museum expo, dr lakshyaraj singh mewar, gave information, about the glorious heritage, mewar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved