उदयपुर । गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मंगलवार को बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार में सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नशीली दवाइयों कि 10 कार्टून बरामद किए हैं। जिसमें 1600 कोडिंन सिरप की शीशियां मिली। जिसका कुल वजन 176 किलोग्राम है। मौके से पुलिस ने अभियुक्त चतर सिंह पुत्र जामवंत सिंह निवासी देबारी थाना प्रताप नगर एवं बाबूलाल पुत्र भग्गा सिंह निवासी बेलवा दरौली थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार व सीओ गिर्वा ज्येष्ठा मैत्रेई आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी गोवर्धन विलास चेल सिंह चौहान मय टीम द्वारा मंगलवार को बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवा कर चेक किया तो उसमें कोडिंन सिरप के 10 कार्टून रखे हुए थे, प्रत्येक कार्टून में 160 शीशियां थी।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध रूप से नशीली दवाइयां ले जाते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कोडिंन दवाइयां अफीम से बनाई जाती है जो बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं बेची जा सकती।
PM मोदी ने किया माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन, कहा- गुजरात में 2001 के बाद हुआ विकास
चंपावत उपचुनाव पर योगी बोले - चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व, सीएम धामी के समर्थन में किया रोड शो
कर्नाटक : हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद से फिर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
Daily Horoscope