• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के हर खेत में पानी के लिए नहरी तंत्र विकसित करे सरकारः किंग सेना

Government should develop canal system for water in every farm of Udaipur-Banswara division: King Sena - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। माही बांध के पानी को मेवाड़ बागड़ के खेतों में लाने के लिए किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ जुलाई के दूसरे पखवाड़े में उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग में जल संकल्प यात्रा निकलेगी। यात्रा के दौरान हर गांव कस्बे से एक मुट्ठी मिट्टी ली जाएगी जिसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। यह निर्णय शनिवार शाम को यहां आयोजित किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। साथ ही मावली तहसील में पशु पक्षियों एवं मवेशियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए गांव-गांव में टंकी और परिंडे लगाने की शुरुआत की गई।

प्रताप नगर स्थित निजी वाटिका में सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन सिंह राव ने कहा कि माही बांध के पानी को उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग में लाने की राज्य सरकार ने 33,000 करोड़ की जो डीपीआर तैयार की है वह नाकाफी है. ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सरकार की मंशा केवल झील और तालाब भरने की है. खेतों तक पानी पहुंचाने की नहीं है. यह संगठन मंजूर नहीं करेगा।
मेवाड़ वागड़ के हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को गुजरात के साथ 1966 में माही बांध को लेकर हुए करार को खत्म कर एक लाख करोड रुपए की लागत का नहरी तंत्र विकसित करना होगा। उदयपुर राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं इनसे निर्मित हुए नए जिलों के हर गांव खेत तक नहर के माध्यम तक पानी पहुंचाने के लिए संगठन जुलाई के दूसरे पखवाड़े में उदयपुर- बांसवाड़ा संभाग के हर जिला तहसील मुख्यालय से होते हुए जल संकल्प यात्रा निकालेगा।
संगठन रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा ने कहा कि किंग सेना के बीते 3 वर्षों के संघर्ष के बाद सरकार ने माही बांध के पानी को मेवाड़ वागड़ में लाने की बात तो मानी लेकिन इसमें भी उदयपुर बांसवाड़ा संभाग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। माही बेसिन का 35,000 एमसीएफटी पानी जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही ले जाने की तैयारी है जबकि उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग को मात्र 7000 एमसीएफटी में संतुष्ट करना चाहती है। यह अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। मारवाड़ की पूर्ति इंदिरा गांधी कैनाल में शारदा नदी को जोड़कर की जा सकती है लेकिन उदयपुर- बांसवाड़ा संभाग को सुखा रख माही की उल्टी गंगा बहाने की चेष्टा राज्य सरकार ना करे।
कर्नल गुमान सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार को माही बांध के पानी से मेवाड़- वागड़ के हर गांव कस्बे के तालाब एवं खेत लबालब रह सके इसकी योजना सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रकाश सालवी, नारायण सिंह राणावत ने मावली तहसील के बागोलिया, गडेला, खरसान और सर्जना बांध में देवास के साथ ही माही का पानी भी पहुंचने की बात कही। सभा में देवी लाल डांगी (सरपंच खेमली), अमर चन्द जाट (पुर्व सरपंच साकरोदा), भैरू लाल भील (घासा प्रदेश भाजपा अजा मोर्चा पदाधिकारी), अमर चन्द डागी आदि के साथ किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government should develop canal system for water in every farm of Udaipur-Banswara division: King Sena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, mahi dam, mewar bagad, king sena matribhoomi dharma sangh, jal sankalp yatra, udaipur-banswara division, july, soil collection, prime minister, general meeting, mavli tehsil, tanks, water pots, animals, birds, cattle, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved