• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा: पुनर्विकास कार्यों को दी गति

General Manager North Western Railway Amitabh Udaipur visit: Gave speed to redevelopment works - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बुधवार को अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर का दौरा कर स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास योजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल समेत मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने उदयपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों और आगे की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री अंकुर जैन ने परियोजना की प्रगति और कार्ययोजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार, महाप्रबंधक ने स्टेशन के वीआईपी कक्ष में उदयपुर की विभिन्न रेलवे गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने उदयपुर में नवनिर्मित अधिकारी विश्राम गृह (ओआरएच) 'उदयकिरण' का उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया और इसे रेलवे कर्मचारियों के लिए एक उपयोगी पहल बताया।
श्री अमिताभ ने उदयपुर-अजमेर खंड के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन और भीलवाड़ा स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को विकसित करने की दिशा में चल रहे प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
इस दौरे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री वेद प्रकाश, प्रमुख वित्त सलाहकार श्रीमती गीतिका पांडेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्री पी.सी. मीना, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ज्योति सतीजा, और क्षेत्रीय अधिकारी श्री महेंद्र देपाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक के इस दौरे से रेलवे परियोजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-General Manager North Western Railway Amitabh Udaipur visit: Gave speed to redevelopment works
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: general manager, north, western, railway, amitabh, udaipur, visit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved