• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर इंटैक चैप्टर के युवा संयोजक बने गौरव सिंघवी, सुशील दशोरा होंगे सह संयोजक

Gaurav Singhvi became the youth coordinator of Udaipur INTACH chapter, Sushil Dashora will be the co-coordinator - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। युवा समाजसेवी गौरव सिंघवी को भारतीय राष्ट्रीय कला और सांस्कृतिक धरोहर ट्रस्ट (इंटैक) के उदयपुर चैप्टर का संयोजक नियुक्त किया गया है, वे 2006 से संगठन से जुड़े हैं। उनके साथ सुशील दशोरा सह-संयोजक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इंटैक के सदस्य सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रविन्द्र सिंह ने इन दोनों पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपते हुए उदयपुर चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी है।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गौरव ने कहा कि अपने रूचि क्षेत्रों में युवा सदस्य बनकर इस कार्य में योगदान दे सकते हैं और साथ ही उदयपुर की समृद्ध संस्कृति, कला और धरोहरों जैसे प्राकृतिक धरोहर, निर्मित धरोहर, सांस्कृतिक धरोहर, लोक नृत्य, संगीत, भोजन, परिधान, वाद्ययंत्र, लुप्त होती शिल्पकला, परंपराओं इत्यादि को बचाने, संरक्षित करने और दस्तावेज करने का अनमोल अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
सिंघवी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इंटैक से जुड़ें और उदयपुर की धरोहर, कला, और संस्कृति को संरक्षित करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में युवाओं के लिए कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर, लोक नृत्य, संगीत, पारंपरिक भोजन, पहनावा, वाद्ययंत्र, विलुप्त हो रही शिल्पकलाएं, पारिवारिक परंपराएं, और रीति-रिवाजों का संरक्षण शामिल होगा।
सिंघवी ने विशेष रूप से उन महिलाओं को आमंत्रित किया है जो अपनी पारिवारिक परंपराओं को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना चाहती हैं। शिल्प, कला, चित्रकला, नृत्य, संगीत आदि में उत्कृष्टता प्राप्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गौरव सिंघवी और उनकी टीम वर्तमान में रॉक पेंटिंग्स, गवरी और फड़ पेंटिंग प्रोजेक्ट जैसे विभिन्न दस्तावेजीकरण प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जो जल्द ही पूरे होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gaurav Singhvi became the youth coordinator of Udaipur INTACH chapter, Sushil Dashora will be the co-coordinator
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, gaurav singhvi, young social worker, convenor, udaipur chapter, indian national trust for art and cultural heritage intach, sushil dashora, co-convenor, ravindra singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved