उदयपुर। शहर में लगातार बार बार विद्युत कटौती से आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों ने गांधीगिरी से अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के मुख्य अभियंता गिरीश शर्मा को फूलों के गुलदस्ते के साथ ज्ञापन सौंप बार बार विद्युत कटौती नहीं करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉ संदीप गर्ग, पूर्व सहवृत पार्षद फिरोज अहमद शेख, उमेश शर्मा, भगवान सोनी, नरेश साहू, जमानलाल साहू, किसन सिंह राणावत, सज्जात खान, कृपाशंकर मिश्रा, बंसीलाल पालीवाल, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल आदि सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए गांधीवादी तरीके से आग्रह किया कि शहर में विद्युत कटौती को इन दिनों बंद कर नियमित आपूर्ति की जाए, जिससे आम-जन एवं व्यापारियों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
समिति के संयोजक शर्मा ने इन विद्युत समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधान कराने का आग्रह किया। शर्मा ने बताया कि शहर के किसी भी गली मोहल्ले से अगर बिजली समस्या हो जाए तो उसे ठीक करवाने के लिए विभाग के जिम्मेदार लोग कंट्रोल रूम में शिकायत नंबर पर फोन भी नहीं उठाते है, जिससे बिजली समस्या घंटों तक ठीक नहीं हो पाती और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शर्मा मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए ताकि कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहकर लोगों की शिकायत सुनकर उनका समाधान हो सके।
जमीन, बजट स्वीकृति के बाद भी नहीं बना सब-ग्रिड स्टेशन
वार्ता के दौरान एवीवीएनएल के मुख्य अभियंता गिरिश शर्मा ने बताया कि गुडली के पास ओरवाडिया में पूर्ववर्ती सरकारों ने 400 केवी का सब ग्रिड स्टेशन स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की थी और उसके लिए बजट भी स्वीकृत कर किया था, लेकिन अब तक क्रियान्वयन न होकर सब ग्रिड स्टेशन नहीं बन सका। अगर समय रहते 400 केवी का सब ग्रिड स्टेशन स्थापित हो जाता है तो उदयपुर वासियों को आने वाले 20 वर्षों तक बिजली के संकट से निजात मिल सकेगी।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope