उदयपुर। जिले के लसाड़िया में दो सगे किसान भाइयों की मौत के बाद एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। दो भाइयों की एक साथ अर्थी उठी। सगे भाइयों की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक दिन पहले 50 वर्षीय लखमा मीणा की कुएं पर करंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं, बड़ा 53 वर्षीय भाई हुड़ा मीणा अपने भाई की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाया। उसने भी भाई की मौत के महज 3 घंटे बाद दम तोड़ दिया। एक ही दिन दोनों भाइयों के चले जाने से परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि बड़ा भाई हुड़ा मीणा लंबे समय से अस्थमा बीमारी से पीड़ित था। छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई की हालत और बिगड़ गई थी। दोनों भाइयों का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
कृषि पर निर्भर है दोनों भाइयों का परिवारः
मामला लसाडिया के बेडासोटा गांव का है। जहां कुएं पर मोटर चालू करने के दौरान लखमा पिता अमरा मीणा की करंट लगने से मौत हो गई। शव को लसाडिया सीएचसी पर पोस्टमार्टम करवाकर घर ले आए थे। फिर शाम करीब 6 बजे लखमा मीणा के बड़े भाई हुडा मीणा की मृत्यु हो गई। दोनों का परिवार कृषि पर निर्भर है। बड़े भाई हुड़ा मीणा के तीन बेटे और दो बेटी हैं। जिनमें दो बेटे मजदूरी का काम करते हैं। वहीं छोटे भाई लखमा के दो दो बेटे और दो बेटी हैं।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope