• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को समाज सेतु अलंकरण से नवाजा

Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot honored with Samaj Setu decoration - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्याय की ओर से शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्वउपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को उनके द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान की उत्कृष्ट सेवाओं एवं मानवीय मूल्यों के लिए उनके अवदान हेतू समाज सेतु अलंकरण से नवाजा गया। इसके तहत उन्हे अलंकरण प्रशस्तिका, स्मृति चिन्ह, शॉल भेंट की गई। इससे पूर्व ये सम्मान स्वर्गीय राजेश पायलट को भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पायलट ने कहा कि हमारा विकास केवल हमारे अकेले के प्रयासों की परिणीति नहीं है ये हमारे साझे और स्वार्थरहित उन कार्यों का लेखा जोखा है जो सामाजिक प्रगति रूप में परिलक्षित होता है। पायलट ने कहा कि हम सभी को प्रेम और सौहार्द की मिसाल बन कर समाज को एकजुट रखना होगा। प्यार और मोहब्बत बाटते हुए आपसी दूरी और खाईयों को पाटने का काम करना होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी का आव्हान किया कि भाईचारे को जीवन का मंत्र बना कर सफलता कि नई इबारत गढ़नी होगी।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि समाज एवं व्यक्ति एक दूसरे के अस्तित्व को पूर्णता देते है। जितना व्यक्ति समाज से सीखता है और ग्रहण करता है उसको समाज में प्रतिबिम्बित भी करता है। सामाजिम मूल्यों के प्रति हमारी आस्था न केवल स्वयं के प्रगति पथ को प्रकाशित करती है अपितु समाज को पोषित कर मानवीय और सामाजिक परंपराओं को सुदृढ़ बनाती है। उन्होने कहा कि विद्यापीठ के संस्थापक जन्नूभाई ने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके कल्याण के भावों के साथ ही संस्था की स्थापना की। उनके आदर्शाें को विद्यापीठ ने आज भी बरकरार रखते हुए सामुदायिक कार्याें, कोैशल विकास और सामावेशन के माध्यम से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण करने का कार्य कर रहा है।
कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने समाज में अपने अधिकारों के प्रति व्यक्ति जितना जागरूक रहता है उतना ही तत्परता उसे अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति भी रखनी होगी तभी सामाजिक तानाबाना अक्षुण्य रह पाएंगा। हम सभी का दायित्व है कि समाज के सभी वर्गाें को एक साथ मिलकर आगे बढ़ाने में योगदान करें।
इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ तरूण श्रीमाली, पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र शक्तावत, हनुमंत सिंह बोहेडा, डॉ. कौशल नागदा प्रो. जीवनसिंह खरकवाल प्रो. सरोज गर्ग, प्रो गजेन्द्र माथुर, डॉ. मनीष श्रीमाली डॉ. रचना राठौड़, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड डॉ अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. गुणबाला आमेटा सहित विश्वविद्यालय डीन डायरेक्टर्स, अकादमिक और संकाय सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot honored with Samaj Setu decoration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, friday, janardan rai nagar rajasthan vidyapeeth deemed to be university, senior congress leader, former deputy chief minister, sachin pilot, samaj setu decoration, excellent services, social upliftment, contribution, human values, decoration certificate, memento, shawl, honor, late rajesh pilot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved