उदयपुर। मीरा कन्या महाविद्यालय में सोमवार को साहित्यिक समिति के तत्वावधान में ’उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का महत्व : हमारा दृष्टिकोण’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुनीता मिश्रा ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता एवं प्रबंधन जैसे गुणों को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में उच्च गुणवत्ता लाने के लिए हमें अनुसंधान व नवाचार पर फोकस करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगारपरक हो, उसमें आधुनिकीकरण हो लेकिन उसकी जड़े भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से भी जुड़ी होनी चाहिए।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षा को सबसे ताकतवर हथियार की संज्ञा देते हुए छात्राओं को उसके माध्यम से अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की प्रेरणा दी। समिति प्रभारी प्रो. शिवे शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी जीवन में उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में ‘स्वाधीनता का अर्थ’ और ‘आत्म अनुशासन का महत्व’ विषयक निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहीं चंचल राणावत, विनीता शर्मा, मुस्कान धाकड़, सैयद फातिमा अली, वर्षा सालवी, लक्षिता चावला, नेहा वनवाला एवं झील फुलवरिया को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में साहित्यिक समिति की सदस्य डॉ. सविता वर्डिया, डॉ मधुबाला सांखला, डॉ सोफिया नलवाया, डॉ. मृणालिनी पारीक, डॉ पायल बडाला एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन एवं डॉ. इंदु अरोड़ा ने किया जबकि आभार प्रो. अंजना झा ने जताया।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope