उदयपुर। शहर में भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। दो दमकलों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग निकट के वार्ड के समीप बढ़ती उससे पहले मरीजों के परिजन तथा अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इधर, सूचना मिलते ही दो दमकलों के साथ अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया। अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी मरीज तथा अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग से अस्पताल को कितना नुकसान पहुंचा, इसका पता आग पर काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा। आग लगने के कारणों को लेकर प्रारंभिक रूप से यही कहा जा रहा है कि शोर्ट सर्किट की वजह से यह संभव है। हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope