उदयपुर। झीलों को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए पर्यावरण प्रेमियों की लंबे अरसे से चल रही लड़ाई में आखिरकार गुरुवार को सफलता मिल ही गई। गुरुवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पीछोला झील में पहली इलेक्ट्रीक बोट उतारी गई। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले दिनों ही उदयपुर की झीलों में स्पीड बोट्स का संचालन रोक दिया गया था। पर्यावरण प्रेमियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि उदयपुर की झीलों में सौर आधारित या इलक्ट्रीक बोट्स ही संचालित की जाए। साथ ही जिला प्रशासन को यह भी सुझाव दिया था कि जिन होटलों के लिए सड़क मार्ग से रास्ता हो, उनकी जेटी और बोट्स झीलों में संचालन की अनुमति प्रदान किसी भी सूरत में नहीं कराई जाए। इसके बावजूद उदयपुर की दर्जनों होटल संचालकों ने पीछोला झील के अंदर अपनी—अपनी जेटी लगा ली और बोट्स संचालित कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पर्यावरणविद् और झील संरक्षण समिति से जुड़े विशेषज्ञों के लगातार प्रयास के बाद गुरुवार को पहला प्रयास सामने आया जब उदयपुर की पीछोला झील में पहली इलक्ट्रीक बोट उतारी गई। अब माना जा रहा है कि जल्द ही झीलों में संचालित पेट्रोल व डीजल ईंधन से चलाई जा रही बोट्स हटा ली जाएंगी। इसी श्रृंखला में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने पीछोला झील में लीला पैलेस की नई 18 सीटर इलेक्ट्रिक बोट का फीता काटकर लोकार्पण किया।
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope