उदयपुर। दक्षिण राजस्थान में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक मंगलवार को सोसायटी अध्यक्ष रिटायर्ड आईएफएस राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में आगामी मानसून के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि एमपीयूएटी परिसर तथा किसी एक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भटनागर ने बताया कि नगर निगम उदयपुर को इस मानसून में एक लाख पौधे लगाने के मिले लक्ष्य के संबंध में आगामी दिनों में बैठक प्रस्तावित है उक्त बैठक में सोसायटी की भूमिका पर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में आरकेवीवाई में औषधीय पौधों के रोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में तथा आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान सोसायटी की नियमित मासिक बैठक प्रतिमाह के तीसरे शनिवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सोसायटी के इंद्रजीत माथुर, एस.के.श्रीवास्तव, यासीन खान पठान, इस्माइल अली, एस.के.कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope