उदयपुर। मानसून के दौरान जिले में राजकीय भूमि व भवनों के परिसर में सघन वृक्षारोपण कराये जाने के संबंध में बुधवार को जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुईं। बैठक में उदयपुर से झाड़ोल तक सड़क के दोनों ओर स्थित राजकीय भूमि पर पौधारोपण करने के संबंध में अब तक की कार्य योजना एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार नियत समयावधि में पौधारोपण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, गिर्वा के विकास अधिकारी गजराज मेनारिया, झाड़ोल विकास अधिकारी मुकेश परमार, अधिशाषी अभियंता राजीव प्रकाश माथुर, अतिरिक्त विकास अधिकारी ग्यारसी लाल शर्मा, सहायक वन संरक्षक (उत्तर), क्षेत्रीय वन अधिकारी झाड़ोल एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope