उदयपुर | दीपावली की रात का जश्न जहां रोशनी और रंगों से भरपूर होता है, वहीं इस बार का जश्न प्रदूषण के गंभीर खतरे के साए में रहा। राजस्थान के शहरों में इस त्योहार के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी देखी गई। जयपुर, अजमेर, भरतपुर, और उदयपुर जैसे शहरों में भी AQI का स्तर 400 से ऊपर रहा, जो वायु गुणवत्ता के लिहाज से "गंभीर" श्रेणी में आता है। जोधपुर और बीकानेर में हालात सबसे गंभीर रहे, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक पहुंच गया। जोधपुर-बीकानेर की जहरीली हवा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जोधपुर और बीकानेर में दीपावली की रात AQI 500 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जिससे इन शहरों में रहने वाले लोगों की सेहत को बड़ा खतरा हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे उच्च स्तर का प्रदूषण विशेष रूप से दिल के मरीजों और फेफड़ों की बीमारी (COPD) से ग्रसित लोगों के लिए अत्यंत हानिकारक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह धूप से प्रदूषण में थोड़ी कमी
हालांकि, सुबह के समय मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने के कारण कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी देखी गई। जयपुर में रात को AQI लेवल 376 था, जो सुबह तक घटकर 244 हो गया। जयपुर के आदर्श नगर, राजापार्क, ट्रांसपोर्ट नगर जैसे क्षेत्रों में AQI लेवल सुबह 181 रहा, जबकि मानसरोवर और अजमेर रोड के आसपास 270 तक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर विशेषज्ञों की चेतावनी
प्रदूषण विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहार के इस मौसम में पटाखों के अत्यधिक इस्तेमाल और वाहनों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो जाता है। लंबे समय तक ऐसे स्तर के प्रदूषण में रहने से फेफड़ों की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
सरकार और पर्यावरण संस्थाओं के प्रयासों के बावजूद दीपावली के दौरान प्रदूषण की समस्या हर साल विकराल रूप ले रही है। यह समय है कि लोग खुद भी सजग हों और इस ओर कदम उठाएं ताकि आने वाले वर्षों में यह समस्या हल हो सके।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope