उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि आज जिस प्रकार कोरोना ने जैसलमेर के बाद जयपुर में दस्तक दी और प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़ने लगी है, उसको देखते हुए उन्होंने उदयपुर के जिला कलेक्टर एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर उन्हें उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में पूरी व्यवस्थाएं की जाएं और ई एस आई हॉस्पिटल में भी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक चोबंद की जाएं। जिससे मरीजों को और अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और बीमारी को बढ़ाने से पहले रोकने की व्यवस्था की जा सके। विधायक ताराचंद जैन ने आम नागरिकों से भी कोविड के नियमों की पालना करने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके, इससे बचने का प्रयास करें क्योंकि हमने पूर्व में इस महामारी के भयंकर रूप को देखा है। प्रत्येक परिवारों में से इसके दंश से कोई बचा नहीं, इसलिए सावधानी अति आवश्यक है। उन्होंने कहाकि यदि किसी को सर्दी, जुखाम, बुखार या खांसी की शिकायत हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर उसका इलाज कराए। कोविड की जांच करवाने मे लापरवाही तनिक भी नहीं बरते।
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के संभाग की संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी आमजन से इस गंभीर बीमारी को गंभीरता से लेने और इसके लिए जो भी उचित कदम हो वह उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी संक्रमण फैले उसके लिए पहले उसका बचाव करना आवश्यक है इसलिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope