उदयपुर। उदयपुर के संभागीय आयुक्त (कमिश्नर) राजेंद्र भट्ट ने अब मिशन एमबी अस्पताल शुरू कर दिया है। संभाग का यह सबसे बड़ा अस्पताल इलाज और सफाई में नंबर वन करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि यह अस्पताल नंबर वन होना चाहिए। इलाज के साथ सफाई जरूरी है। मरीजों व उनके परिजनों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि मुझे एक माह में हॉस्पिटल की सूरत बदली हुई दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से कोई समझौता नहीं चाहिए, पेमेंट में कोई कंजूसी न करेंगे लेकिन क्वालिटी सुनिश्चित करें। सफाई की मॉनिटरिंग के लिए आउटसोर्सिंग करो। हर 100 मीटर क्षेत्र के लिए सफाई का इंचार्ज नियुक्त करने के दिये निर्देश। दिन में 4 से 5 बार पौछा लगे, कोई कोताही बरते तो कार्यवाही करें। टॉयलेट्स को सुलभ इंटरनेशनल को दे दो। वो मॉनिटरिंग और संचालन करेंगे।
संभागीय आयुक्त ने लगातार दूसरे दिन ले रहे है चिकित्साधिकारियों व आरएमआरएस की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के साथ एमबी अस्पताल का दौरा किया। जहां खामियां दिखाई दी, वहां चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में कलक्टर ताराचंद मीणा, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, MB अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन, समाजसेवी पंकज शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope